Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें जिला एवं सेशन जज राजेंद्र कुमार की कार को दो तरफ से टक्कर लगी। यह हादसा गुरुवार, 19 सितंबर की देर रात हुआ, जब जज अपने ड्राइवर और रीडर के साथ गिर्राज धरण मंदिर से लौट रहे थे। हादसे में जज, ड्राइवर और रीडर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार को दोनों ओर से लगी टक्कर
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब खेड़ली मोड़ पर यू-टर्न लेते वक्त एक ट्रेलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इसके तुरंत बाद, सामने से आ रही एक और गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
एयरबैग ने बचाई जान
कार में एयरबैग्स के चलते तीनों की जान बच गई, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा महज एक दुर्घटना था या जानबूझकर किया गया हमला।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर…,’ एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके आज पछता रहा
- मऊगंज में ‘साइकिल डे’ की शुरुआत: कमिश्नर के निर्देश पर साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे कलेक्टर, कर्मचारी- अधिकारी अब हर मंगलवार Bicycle से पहुंचेंगे ऑफिस
- थाना प्रभारी की गाड़ी पलटी: हाइवे में सड़क से नीचे गिरी कार, अस्पताल में भर्ती
- नवजोत सिद्धू की पत्नी से 10.5 करोड़ की धोखाधड़ी : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपी को देश लौटने का आदेश दिया
- August 2025 Festivals: अगस्त में सजेगी कलाई, जन्मेंगे कान्हा, विघ्न हरने आएंगे गजानन