Rajasthan News: उदयपुर में आदमखोर पैंथर के हमलों ने दहशत का माहौल बना दिया है। बीते 11 दिनों में पैंथर के हमले से तीन लोगों की जान जा चुकी है, जिससे लोग अकेले बाहर निकलने से डरने लगे हैं। गुरुवार शाम गोगुंदा के भेवडिया में खुमाराम नामक युवक पैंथर का शिकार बन गया, इससे एक दिन पहले बुधवार को एक 9वीं कक्षा की छात्रा की पैंथर के हमले में मौत हो गई थी।

पैंथर बना आदमखोर, दहशत में ग्रामीण
गोगुंदा क्षेत्र में आदमखोर पैंथर की बढ़ती गतिविधियों से लोग खौफ में हैं। गुरुवार को खुमाराम जंगल से लौट रहे थे, तभी पैंथर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पैंथर उन्हें जंगल की ओर खींच ले गया और जानलेवा हमला किया।
वन विभाग की कोशिशें नाकाम
स्थानीय लोग पैंथर को आदमखोर करार दे चुके हैं, वहीं वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने की कोशिशों में जुटी है, लेकिन अब तक सभी प्रयास असफल साबित हुए हैं। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है, और इलाके में पैंथर की मूवमेंट ने लोगों को आतंकित कर दिया है।
पहले भी हो चुकी है नाबालिग की मौत
बुधवार को उन्डीथल में पैंथर ने एक नाबालिग लड़की को अपना शिकार बनाया था। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर अब आबादी वाले इलाकों में भी घुसने लगा है, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है। वन विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर…,’ एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके आज पछता रहा
- मऊगंज में ‘साइकिल डे’ की शुरुआत: कमिश्नर के निर्देश पर साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे कलेक्टर, कर्मचारी- अधिकारी अब हर मंगलवार Bicycle से पहुंचेंगे ऑफिस
- थाना प्रभारी की गाड़ी पलटी: हाइवे में सड़क से नीचे गिरी कार, अस्पताल में भर्ती
- नवजोत सिद्धू की पत्नी से 10.5 करोड़ की धोखाधड़ी : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपी को देश लौटने का आदेश दिया
- August 2025 Festivals: अगस्त में सजेगी कलाई, जन्मेंगे कान्हा, विघ्न हरने आएंगे गजानन