Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले की एक महिला सरपंच इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस महिला सरपंच का अंग्रेजी में दिया गया भाषण वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब सराह रहे हैं। दरअसल, यह भाषण उन्होंने आईएएस अधिकारी टीना डाबी के एक कार्यक्रम के दौरान दिया था।
वायरल वीडियो में महिला सरपंच सोनू कंवर, जो पारंपरिक राजस्थानी पोशाक और घूंघट में नजर आ रही हैं, माइक के सामने खड़ी होकर बोल रही हैं, “मैं इस दिन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। एक महिला होने के नाते, टीना मैडम का स्वागत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है।” यह वीडियो लगभग 51 सेकंड का है, जिसमें सोनू कंवर अपने पारंपरिक पहनावे और घूंघट के साथ अंग्रेजी में धाराप्रवाह भाषण देती नजर आ रही हैं।
यह वीडियो 14 सितंबर को जालीपा ग्राम पंचायत में आयोजित राजस्थान जल महोत्सव का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद लोग तब हैरान रह गए जब गांव की सरपंच ने फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण दिया। मंच पर जिला कलेक्टर टीना डाबी भी उपस्थित थीं।
सोनू कंवर ने अपने भाषण में पानी की महत्ता पर जोर देते हुए कलेक्टर टीना डाबी की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मुझे आज इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। सबसे पहले, मैं जिला कलेक्टर टीना डाबी और प्रधान जेठी देवी का स्वागत करती हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है, और मंच पर महिला सशक्तिकरण की झलक देखकर मुझे खुशी हो रही है।” इसके बाद उन्होंने पानी बचाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “पानी के बिना जीवन असंभव है।” उनके इस प्रभावी भाषण ने कलेक्टर टीना डाबी को भी प्रभावित किया, और उन्होंने ताली बजाकर सरपंच का उत्साहवर्धन किया।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG News : राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग, SDM को सौंपा गया ज्ञापन
- बड़हरा में टिकट को लेकर फूटा सियासी बम, पूर्व विधायक का RJD से इस्तीफा, 3 करोड़ की डील का आरोप, तेजस्वी को दिया “श्राप”
- Rajasthan News: बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों में राजस्थान के किसी नेता मंत्री को नहीं मिली जगह
- Happy Birthday Anil Kumble: PAK कभी नहीं भूल पाता कुंबले का दिया हुआ ये दर्द, ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो कभी टूट नहीं सकता, पढ़ें जन्मदिन विशेष
- भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक मछली से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ