जलालाबाद : जलालाबाद में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई जो पूरे समाज को शर्मसार करने वाली है शादी के दौरान बाद में उसके साथ ससुराल किया कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। यह मामला वैरोका थाने के अधीन काठगढ़ का है , जहां एक विवाहिता पर उसके पति और ससुर ने जानलेवा हमला किया है।
इस हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी स्थिति बेहद दयनीय है। वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। घटना के बाद मायका वालो ने इलाज के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
पीड़िता मनजीत कौर निवासी गांव अरनीवाला ने बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले गांव काठगढ़ में हुई थी और उसके 2 बच्चे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति और ससुराल वाले लगातार दहेज मांगते थे। बीते दिन ही दहेज के तौर पर 2 लाख रुपए भी दिए थे। इसके बाद भी उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई तो वह अपनी बहू को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।

इस दौरान उसके बाल काट दिए गए, नाक काट दी गई। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट पर कैंचियों से वार किए गए। मायके परिवार ने बताया कि ससुराल में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिस दौरान उनकी बेटी पर जानलेवा हमला किया गया और फिर वह लोग उनकी लड़की को अरनीवाला गांव स्थित घर से बाहर फेंक दिया। अब मामला पुलिस में है।
- IPL 2026 Mini Auction: 30 लाख की बेस प्राइस वाले 3 खिलाड़ी…नीलामी में मिले 10 करोड़ से ज्यादा, CSK ने लुटाया खजाना, DC ने भी खोली तिजोरी
- दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: बिना PUC अब नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, ये वाहन रहेंगे बैन
- केंद्र के बड़े फैसले के बाद अनमोल बिश्नोई पहुंचा तिहाड़ जेल, नहीं ला पाएगी अब पंजाब पुलिस उसे राज्य की जमी पर
- रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए मोतिहारी स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान
- Rewa News: डभौरा में ट्रेन से बड़ी संख्या में पहुंचा विस्फोटक, 400 डेटोनेटर के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार, बाजार पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा



