Rajasthan News: जोधपुर एसडीएम प्रियंका बिश्नोई की मौत के मामले में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया. जोधपुर दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “राजस्थान ने एक होनहार अधिकारी को खो दिया है.

मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है, कई बार दवाओं से भी एलर्जी और रिएक्शन हो सकता है. अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जांच के बाद ही पता चलेगा कि लापरवाही हुई है या नहीं. मैं जांच कमेटी से रिपोर्ट मंगवाऊंगा और जयपुर में रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी.”
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रियंका बिश्नोई के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि जिला जांच कमेटी की रिपोर्ट के साथ-साथ राज्यस्तरीय टीम की रिपोर्ट को भी मंगवाकर अध्ययन करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
प्रियंका बिश्नोई की मौत से बिश्नोई समाज में दुख और आक्रोश व्याप्त है. उम्मेद अस्पताल में एक ही बेड पर दो मरीजों को लिटाकर इलाज करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, लेकिन जल्द ही अस्पताल की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. बता दें कि जोधपुर में इलाज के दौरान प्रियंका बिश्नोई की तबीयत बिगड़ी थी, और अहमदाबाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, जिससे बिश्नोई समाज में गम और गुस्सा है.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर…,’ एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके आज पछता रहा
- मऊगंज में ‘साइकिल डे’ की शुरुआत: कमिश्नर के निर्देश पर साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे कलेक्टर, कर्मचारी- अधिकारी अब हर मंगलवार Bicycle से पहुंचेंगे ऑफिस
- थाना प्रभारी की गाड़ी पलटी: हाइवे में सड़क से नीचे गिरी कार, अस्पताल में भर्ती
- नवजोत सिद्धू की पत्नी से 10.5 करोड़ की धोखाधड़ी : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपी को देश लौटने का आदेश दिया
- August 2025 Festivals: अगस्त में सजेगी कलाई, जन्मेंगे कान्हा, विघ्न हरने आएंगे गजानन