Rajasthan News: शनिवार को नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित लघु उद्योग भारती के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अब राजस्थान ग्लोबल इंडस्ट्री का हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में उद्योग लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब राज्य में औद्योगिक समिट आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय उद्योग स्थापित करना आसान नहीं था, और छोटे-मोटे उद्योग लगाने के लिए भी सकारात्मक इकोसिस्टम का अभाव था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट हो रहा है, जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए और एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सकें।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के मंत्री और मुख्यमंत्री औद्योगिक समिट को लेकर विदेश यात्रा कर रहे हैं, ताकि राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश आ सके, खासकर भीलवाड़ा में। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा एक प्रमुख टैक्सटाइल हब है और यहां एक बड़ा टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री संजय शर्मा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल समेत जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और लघु उद्योग भारती से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे।
पढ़ें ये खबरें भी
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 25 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 25 अप्रैल महाकाल आरती: बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- Bihar Morning News: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकालेगी राजद, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- 25 April Horoscope : इस राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Top 10 News: बिहार बोर्ड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन शुरू, गोली मारकर पूर्व मुखिया पति की हत्या, PM मोदी की सभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, विदेशों में भी अपनी खुशबू बिखेर रही है बिहार की लीची, बिहार का मखाना दुनिया भर में मशहूर…