Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 280 रनों से जीत लिया. 515 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर सिमट गई और 280 रनों से मुकाबला हार गई. लोकल बॉय आर अश्विन जीत के हीरो रहे, जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जमाया फिर दूसरी पारी में 6 विकेट निकाले.  

दरअसल, चेन्नई में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. फिर बांग्लादेश को पहली इनिंग में 149 पर समेटा था. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 287 रन कूटकर 515 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए टीम नजमुल हसन शांतो की टीम 234 रन ही बना सकी और मैच हार गई. इस मुकाबले में आर अश्विन ने 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.

कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा

आर अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 521 विकेट हो चुके हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर में 132 मैचों में 519 विकेट निकाले थे.

आर अश्विन टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारत के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 37वीं बार ये कमाल किया, जिसके दम पर शेन वॉर्न, रिचर्ड हैडली और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया. वॉर्न ने टेस्ट की 145 पारियों में यह कमाल किया था, जबकि अश्विन ने टेस्ट की 101वीं पारी में यह यह कारनामा कर दिखाया. इस लिस्ट में नंबर एक पर श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 67 बार 5 विकेट लिए हैं.

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट

67 एम मुरलीधरन (श्रीलंका) (133 टेस्ट)
37 आर अश्विन (भारत)  (101) *
37 शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) (145)
36 रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड) (86)
35 अनिल कुंबले (भारत)  (132)