Rajasthan News: राजस्थान के शुष्क और रेत से भरे जैसलमेर शहर में हरियाली की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स) ने रविवार को एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस अभियान के तहत 1 घंटे में 5 लाख 19 हजार पौधे लगाए गए, जिससे जैसलमेर की धरती को हरा-भरा बनाने का संदेश और अधिक जोर पकड़ रहा है।

पौधारोपण का महायज्ञ
जैसलमेर में एयरपोर्ट न्यू लिंक रोड, मिलिट्री स्टेशन, मोहनगढ़, सम, देवीकोट और हमीरा सहित 7 स्थानों पर पौधारोपण का यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में जिला प्रशासन, सेना, बीएसएफ, एयर फोर्स, वन विभाग और आम जनता ने मिलकर भाग लिया। रविवार सुबह 11 बजे से 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कुल 5.19 लाख पौधे लगाए गए, जिसमें सिर्फ मिलिट्री स्टेशन में ही 2.57 लाख और एयरपोर्ट रोड पर 1.70 लाख पौधे शामिल थे।
पौधों की देखभाल और रिकॉर्ड दर्ज
128वीं पैदल वाहिनी, जिसे इको टास्क फोर्स के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि वे पौधे लगाने के बाद अगले 4 साल तक उनकी देखभाल करते हैं। यह वाहिनी 1997 से जैसलमेर में तैनात है और अब तक 20 हजार हेक्टेयर जमीन पर करीब 2 करोड़ पौधे लगा चुकी है। इस रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजा जा रहा है।
बीएसएफ की भी अहम भागीदारी
इस ऐतिहासिक पौधारोपण अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस सफलता पर पूरे जिले का आभार जताते हुए कहा कि जैसलमेर की जनता ने इस पौधारोपण के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए इसे जैसलमेर के लिए गर्व का क्षण बताया।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Top 10 News: बिहार बोर्ड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन शुरू, गोली मारकर पूर्व मुखिया पति की हत्या, PM मोदी की सभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, विदेशों में भी अपनी खुशबू बिखेर रही है बिहार की लीची, बिहार का मखाना दुनिया भर में मशहूर…
- पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे डिप्टी सीएम, राजेंद्र शुक्ल ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की फैक्ट्री
- नशे में मौत का खेलः शराब को लेकर भिड़े 3 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि महिला की ले ली जान
- रेस्टोरेंट के वेज खाने में मिली हड्डी, मचा हड़कंप, देखें VIDEO
- गड़बड़ियों के आरोप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्यों की भूख हड़ताल, अफसर कर रहे नजरअंदाज, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन