मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 100 से अधिक किसानों ने अमरावती नदी में खड़े होकर पुलिया बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया। वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो से जुड़े रास्ते पर पुलिया का निर्माण न होने से किसानों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोकायुक्त की कार्रवाईः पत्नी के साथ 10 हजार रिश्वत लेते बैंक मैनेजर ट्रेस, कैंटीन संचालक महिला से मांगी थी घूस

दरअसल, पुलिया न बनने से परेशान विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में 100 से अधिक किसानों ने अमरावती नदी में खड़े होकर आंदोलन किया। किसान लंबे समय से इस स्थान पर पुलिया के निर्माण के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे किसान नाराज हैं।

Bhopal School Rape Case: SDM ने कलेक्टर को सौंपी अपनी रिपोर्ट, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

किसानों ने विधायक अर्चना चिटनिस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि, पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में जब नदी में पानी आता है, तो उनकी फसलें सड़ जाती हैं और उन्हें उन फसलों को कम दाम पर बेचना पड़ता है। इस रास्ते से करीब 250 से 300 किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। किसान नेताओं ने यह भी बताया कि पुलिया और सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। नदी पार करने में कठिनाई के कारण उन्हें 6 किलोमीटर घूमकर शाहपुर पहुंचना पड़ता है। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुलिया का निर्माण नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m