Rajasthan News: जोधपुर शहर में एक महिला डॉक्टर को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुए ठगों ने 6 लाख रुपये ठग लिए. डॉक्टर को व्हाट्सऐप कॉल किया गया, जिसमें ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए धोखाधड़ी की. इस बार ठगी का शिकार एक डेंटल डॉक्टर बनी हैं. कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल से भी 87 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है.

ताजा मामला जयपुर के सिरसी रोड पर स्थित व्यास डेंटल कॉलेज की डॉक्टर नम्रता माथुर की ओर से जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के अनुसार, 20 सितंबर की शाम डॉक्टर नम्रता को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिखा और उसने अपना नाम विजय खन्ना बताया. उसने डॉक्टर को बताया कि उनके नाम पर कैनरा बैंक, मुंबई में एक खाता खोला गया है, जिसमें अनाधिकृत रूप से राशि जमा हुई है.
उसने डॉक्टर को नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस के दस्तावेज भी भेजे, जिनमें लिखा था कि 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं और सीबीआई इसकी जांच कर रही है. 21 सितंबर को डॉक्टर को फिर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उसने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए उनसे 6 लाख रुपये जमा कराने को कहा. इसके बाद ठग ने और भी खातों की जानकारी लेकर उनसे पैसे डालने को कहा. इस दौरान डॉक्टर को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है और उन्होंने कॉल काट दिया.
पढ़ें ये खबरें भी
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



