Rajasthan News: जोधपुर शहर में एक महिला डॉक्टर को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुए ठगों ने 6 लाख रुपये ठग लिए. डॉक्टर को व्हाट्सऐप कॉल किया गया, जिसमें ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए धोखाधड़ी की. इस बार ठगी का शिकार एक डेंटल डॉक्टर बनी हैं. कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल से भी 87 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है.

ताजा मामला जयपुर के सिरसी रोड पर स्थित व्यास डेंटल कॉलेज की डॉक्टर नम्रता माथुर की ओर से जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के अनुसार, 20 सितंबर की शाम डॉक्टर नम्रता को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिखा और उसने अपना नाम विजय खन्ना बताया. उसने डॉक्टर को बताया कि उनके नाम पर कैनरा बैंक, मुंबई में एक खाता खोला गया है, जिसमें अनाधिकृत रूप से राशि जमा हुई है.
उसने डॉक्टर को नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस के दस्तावेज भी भेजे, जिनमें लिखा था कि 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं और सीबीआई इसकी जांच कर रही है. 21 सितंबर को डॉक्टर को फिर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उसने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए उनसे 6 लाख रुपये जमा कराने को कहा. इसके बाद ठग ने और भी खातों की जानकारी लेकर उनसे पैसे डालने को कहा. इस दौरान डॉक्टर को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है और उन्होंने कॉल काट दिया.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे…,’ सुप्रीम कोर्ट ने श्री बांके बिहारी मंदिर मामले में यूपी सरकार को फटकारा लगाई, जानें क्या है पूर मामला
- MP Assembly Monsoon Session: सदन में 3 विधेयक पास, मेट्रोपॉलिटन विधेयक पेश, कांग्रेस बोली- मास्टर प्लान ला नहीं रहे … 2047 का सपना दिखाते हैं
- गाजा को बख्शने के मूड में नहीं नेतन्याहू ; पूर्ण कब्जे को दी मंजूरी, बोले – ‘हम कार्रवाई नहीं करेंगे, तो बंधक मर जाएंगे‘
- क्या सावन के अंतिम सोमवार के साथ खत्म हो गया पावन महीना? जानें रक्षाबंधन तक क्या करें…
- दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार माजदा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, देखें लाइव Video …