Rajasthan News: जोधपुर शहर में एक महिला डॉक्टर को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुए ठगों ने 6 लाख रुपये ठग लिए. डॉक्टर को व्हाट्सऐप कॉल किया गया, जिसमें ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए धोखाधड़ी की. इस बार ठगी का शिकार एक डेंटल डॉक्टर बनी हैं. कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल से भी 87 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है.

ताजा मामला जयपुर के सिरसी रोड पर स्थित व्यास डेंटल कॉलेज की डॉक्टर नम्रता माथुर की ओर से जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के अनुसार, 20 सितंबर की शाम डॉक्टर नम्रता को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिखा और उसने अपना नाम विजय खन्ना बताया. उसने डॉक्टर को बताया कि उनके नाम पर कैनरा बैंक, मुंबई में एक खाता खोला गया है, जिसमें अनाधिकृत रूप से राशि जमा हुई है.
उसने डॉक्टर को नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस के दस्तावेज भी भेजे, जिनमें लिखा था कि 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं और सीबीआई इसकी जांच कर रही है. 21 सितंबर को डॉक्टर को फिर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उसने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए उनसे 6 लाख रुपये जमा कराने को कहा. इसके बाद ठग ने और भी खातों की जानकारी लेकर उनसे पैसे डालने को कहा. इस दौरान डॉक्टर को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है और उन्होंने कॉल काट दिया.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘युवाओं को संस्कृत भाषा के माध्यम से…, ‘CM धामी का रोजगार को लेकर प्लान, जानिए अधिकारियों से क्या कहा?
- शादी समारोह में युवक की हत्या से सनसनी: पुरानी रंजिश में चाकू से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
- Bihar News: गया में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक-युवतियों ने हाथ में हथियार लेकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
- RCB vs RR IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 206 रनों का लक्ष्य, विराट-पडिक्कल ने जड़ी शानदार फिफ्टी, संदीप ने झटके 2 विकेट
- Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले को लेकर 2 घंटे चली सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने दिया पूरा समर्थन, वायु सेना का युद्धाभ्यास शुरू…