वाड्रफनगर। प्रतापपुर और वाड्रफनगर को मिलाकर एक नया जिला बनाने की मांग को लेकर वाड्रफनगर के हाई स्कूल मैदान में सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में भारी संख्या में सभी समाज के लोगों ने विशाल रैली निकालकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में वाड्रफनगर और प्रतापपुर को मिलाकर एक नया जिला बनाने की मांग की गई है। इस नए जिले का नाम “उत्तर सरगुजा” रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है। इसके अलावा, जिला मुख्यालय के लिए अम्बिकापुर-वाड्रफनगर हाईवे पर निर्माण करने की सहमति जताई गई है। वाड्रफनगर और प्रतापपुर के निवासियों ने मिलकर एक नए जिले की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। उनका मानना है कि नया जिला बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी वाड्रफनगर और प्रतापपुर के निवासियों की ओर से यह मांग करते हैं कि हमारे क्षेत्र को मिलाकर नया जिला बनाया जाए। यह हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग है और हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमारी मांगों को सुनकर सकारात्मक कदम उठाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें