गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक लाख का ईनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ मे ढेर हुआ है. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश मारा गया. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया दिलदारनगर रोड पर ये मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या मे वांछित था.

गौरतलब है कि 20 अगस्त को गाजीपुर मे आरपीएफ के 2 जवानो की हत्या कर दी गई थी. गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास आरपीएफ के दोनो जवानो के शव मिले थे. आरपीएफ के दोनो जवान पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने मे तैनात थे और बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे. शराब तस्करो आरपीएफ जवानों की मारपीट कर हत्या कर दी थी और दोनों को ट्रेन से फेक दिया था. आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह, जावेद अहमद की शराब तस्करों ने हत्या करने के बाद फरार हो गये थे.

इसे भी पढ़ें – UP IAS TRANSFER: यूपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, योगी सरकार ने 5 आईएएस अफसरों का किया तबादला 

इस मामले मे 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके है. जबकि एक बदमाश मुठभेड़ मे घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था. जबकि आज मुठभेड़ मे मारे गये बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पर था 1 लाख का ईनाम घोषित था. मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था. मुठभेड़ मे पुलिस के दो कांस्टेबल भी घायल हुए है. जिनका स्थानीय सी एच सी मे इलाज चल रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक