अमृतसर. पंजाब कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद हरदीप सिंह मुंडिया पहली बार लुधियाना सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पंजाब मंत्रिमंडल में चौथी बार फेरबदल किया गया है, जिसमें लुधियाना से दो मंत्री नियुक्त किए गए हैं. इनमें हलका साहनेवाल से विधायक हरदीप सिंह मुंडिया और हलका खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सोंध शामिल हैं. इन दोनों को मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने पदभार ग्रहण करने से पहले कटानी साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका. वहां उन्होंने प्रार्थना की कि जिस तरह से पहले वह लोगों की सेवा करते आए हैं, उसी प्रकार अब वह पूरे पंजाब के लोगों की सेवा कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया.
दरबार साहिब में होंगे नतमस्तक
हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि वह सबसे पहले सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में जाकर नतमस्तक होंगे. जब कुछ लीडरों के नाम पर चर्चा हुई, तो उन्होंने बताया कि सभी लीडरों ने उन्हें बधाई दी है. कुछ लीडरों की ड्यूटी हरियाणा में लगी हुई है. हरदीप मुंडिया ने उन लीडरों को सलाह दी कि वे अपने क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और सेवाएं जारी रखें. कैबिनेट मंत्री हरदीप मुंडिया ने कहा कि यदि कोई रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार होता है, तो इसकी सूचना उन्हें दी जाए, ताकि पंजाब सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई कर सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक