लखनऊ. हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है. उन्होंने किसान कानूनों पर दिए गए बयान की निंदा की है. राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना में बचपना बहुत है.

किसान नेता टिकैत ने तंज करते हुए कहा कि कंगना के निजी विचार बहुत हैं. कंगना के निजी विचारों की कोई अहमियत नहीं है और उनका बयान भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित होगा. कंगना में बचपना बहुत है और उनके बयान से भारतीय जनता पार्टी को बहुत नुकसान होगा.

इसे भी पढ़ें – ED ने पूर्व IAS मोहिंदर सिंह को किया तलब, लोटस 300 प्रोजेक्ट में बिल्डर से साठगांठ को लेकर पूछताछ, छापेमारी में मिली काली कमाई

बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि जो कृषि कानून 2021 में निरस्त किए गए थे, उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. उन्होंने किसानों की समृद्धि के लिए इस कानून को जरूरी बताते हुए कहा कि किसानों को इस संबंध में स्वयं मांग करनी चाहिए. कंगना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह बयान पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है, बल्कि उनके व्यक्तिगत विचार हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक