देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून के भूमि एवं पार्किंग प्रकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में सचिव आवास, जिलाधिकारी, एसएसपी और MDDA के अधिकारी शामिल हुए.

दरअसल, सेंट जोसेफ एकेडमी की भूमि पर सवाल उठ रहे थे. जिसको लेकर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान, सभी अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं ली जाएगी. यह निर्णय विद्यालय की स्थिरता और विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण है.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि विद्यालय को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही करनी चाहिए. मुख्य सचिव ने आवास विभाग को सेंट जोसेफ एकेडमी के लीज नवीनीकरण के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक