चंडीगढ़. किसानों का गुस्सा अभी शांत नही हुआ है, लेकिन भाजपा सांसद कंगना राणावत आग में घी डालने का काम कर रही हैं। सांसद कंगना राणावत ने हाल ही में ऐसा बयान दे दिया है, जो एक बार फिर से किसानों को उकसाने का काम कर रहा है। इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है और इसका विरोध कर रही है।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को दोबारा लाने की बात कहकर किसानों का अपमान किया है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की है। आप ने कहा कि भाजपा अपने सांसदों से जान-बूझकर भड़काऊ बयान दिलवा रही है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कंगना पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखने की बात यह है की इस पूरे मामले में आप की क्या प्रतिक्रिया आती है।

आपको बता दें कि कंगना राणावत इसके पहले भी अपने बयान को लेकर कई बार सुर्खियों पर रही हैं। उन्होंने किसान आंदोलन से ही जुड़ा हुआ एक और बयान दिया था जिस पर भी राजनीतिक गरमाई थी और किसान उनके विरोध में आ गए थे। एक बार फिर से कंगना राणावत ने इस विषय को छोड़ दिया है। अब देखना यह है कि अन्य राजनीतिक पार्टी इसे किस तरह से लेती है।
- Kiss करने की सजा एक साल कैद; एड्रेस वेरिफिकेशन के पहुंचीं महिला बैंककर्मी को 54 वर्षीय शख्स ने जबरन चूमा, विरोध करने पर…?
- वर्दी में Reel बनाने वाले पुलिसकर्मी सावधान! विभागीय जांच-निलंबन तक हो सकती है कार्रवाई, DGP ने रील पर सख्ती से रोक लगाने के दिए निर्देश
- किसानों से खिलवाड़: गोदाम में रखा खाद, लेकिन दरवाजे पर ताला, कालाबाजारी के आरोपों से भड़के किसान
- कुख्यात डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर, हत्या और लूट के मामले में 20 से ज्यादा मामले थे दर्ज
- Durg-Bhilai News: आज पुलिस फोर्स के साथ हरनाबांधा तालाब के 254 कब्जेधारियों को देंगे नोटिस…महिला की जान बचाई SSP ने किया सम्मानित…परीक्षा बनी मुसीबत कुछ परीक्षार्थी वंचित भी हो गए