एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान का पहला चरण कल पूरा हो गया। मध्य प्रदेश ने देश भर में टॉप 5 में जगह बनाई। पार्टी ने इसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया था। इस अभियान के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से यह पूरा आयोजन विवादों में आ गया। किसी जिले में जबरन मेंबर बनाया गया तो कहीं पर लालच दिया गया। गुना में दुकानों में ऑफर निकाला गया कि भाजपा का सदस्य बनने वाले के मोबाइल में 1 रुपए में बैक कवर लगाया जाएगा। जिसके बाद सभी ने मेम्बरशिप ले ली और दुकान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

यह है पूरा मामला

गुना में खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का फैन बताने वाले विवेक शर्मा ने अपनी मोबाइल की दुकान पर ऑफर निकाला कि जो भी बीजेपी की सदस्यता लेगा, उनके मोबाइल में 1 रुपये में मोबाइल का बैक स्टीकर लगाया जायेगा। बाकायदा इसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर भी किया गया। इसके बाद देखते ही देखते उनके दुकान के बाहर लंबी कतारें लग गई। बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए और अपने मोबाइल पर बैक स्टीकर चिपकवाने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ देखी गई। हालांकि दुकानदार का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए निकाला है।

सदस्यता अभियान कहें या फिर लालच अभियान: कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी के ऊपर तंज कसा है। गुना कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ट का कहना है कि बीजेपी का सदस्यता अभियान कहें इसे या फिर लालच अभियान। बीजेपी के पास विकल्प नहीं बचा है। इसलिए उसे ऐसे तरीके इजात करने की आवश्यकता पड़ रही है। 

हमारी पार्टी का काम है सदस्यता अभियान: भाजपा 
इधर, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने मामले में प्रतिक्रिया नहीं दी। मौखिक रूप से उन्होंने कहा हमारी पार्टी का काम है सदस्यता अभियान। जिसे हम पूरी लगन और मेहनत के साथ कर रहे हैं। कांग्रेस को हमारी पार्टी की हर एक्टिविटी से प्रॉब्लम है। इसलिए उनके आरोप पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।

जानिए इससे जुड़े अन्य विवाद

निगम कर्मियों को बना दिया सदस्य 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सोशल साइट पर एक पोस्ट अपलोड की. पोस्ट में दावा किया गया कि भोपाल नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को भी बीजेपी का सदस्य बना दिया गया है. पोस्ट में लिखा गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इसीलिए कह रहे हैं कि कई कर्मचारी और अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं. पोस्ट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव भरोलिया ने बयान जारी किया कि बीजेपी सरकारी कर्मचारियों को सदस्य बना रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्कूल-कॉलेज के छात्र को झूठ बोलकर बना रहे सदस्य

उमंग सिंघार ने तंज कसा कि यह भाजपा सदस्यता अभियान है  या जबरन सदस्य बनाने का जाल। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, भोपाल के छोला रोड स्थित राशन की शासकीय दुकान पर झूठी KYC के नाम पर भाजपा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। राशन लेने आने वालों की जानकारी के बिना उन्हें BJP का सदस्य बनाकर पार्टी की फर्जी संख्या बढ़ाई जा रही है। कई जगह स्कूल और कॉलेज के छात्रों से झूठ बोलकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाए जाने की भी शिकायत सामने आई है। इससे BJP की फर्जी सदस्यता तो बढ़ेगी, लेकिन लोगों का Personal Data लीक होने का भी बड़ा खतरा है। इसलिए BJP के लोगों से सावधान रहना और दूरी बनाना बहुत जरूरी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

छात्रों से कराया मिस कॉल, मैसेज खोलते ही बन गए BJP सदस्य

राधौगढ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें धोखी से भाजपा का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एड्स की जानकारी के लिए सेमिनार लगाया गया था। वहां एक व्यक्ति ने एक नंबर पर मिसकॉल करवाकर धोखे से भाजपा की सदस्यता दिलवा दी। इस पर दिग्विजय सिंह ने भी सोशल मीडिया x पर पोस्ट किया है और सदस्यता अभियान पर सवाल उठाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी की सदस्यता नहीं लेने पर पिटाई

बीजेपी की सदस्यता लेने से मना करने पर NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। युवक ने आरोप लगाया कि भाजपा की सदस्यता नहीं लेने पर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m