शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विदाई से पहले मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। तेज बारिश से एक बार फिर प्रदेश तरबतर होगा। मौसम विभाग ने आज जबलपुर समेत 16 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। आइए जानते है आज गुरुवार को कैसा रहेगा एमपी का मौसम…

एमपी में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर

प्रदेश में करीब 10 दिन से थमा बारिश का दौर बुधवार को एक बार फिर से शुरू हो गया है। भोपाल सहित इंदौर, खंडवा, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ़, गुना, बालाघाट, सीहोर और नर्मदापुरम सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: MP MORNING NEWS: सीएम डॉ मोहन हरियाणा में भरेंगे हुंकार, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, BJP ने सदस्यता अभियान में तोड़े कई रिकॉर्ड, 9 माह से बच्चों की पेंशन बंद

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने जताया दुख, SDM ने 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का किया ऐलान   

वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्णा में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

अधिकतम तापमान

एमपी में लगातार तीसरे दिन छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। भोपाल में 33.5, गुना में 35.5, ग्वालियर में 35.7, इंदौर में 32, रतलाम में 35.2, उज्जैन में 34.7, जबलपुर में 21.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m