UP के इस Expressway पर बढ़ गया टोल टैक्स...
उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर (Noida) से होकर आगरा (Agra Express Way)तक जाने वाले
यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं.
मंजूरी मिलने के बाद टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. इस बैठक में 4% टोल बढ़ाने पर मोहर लगी है.
इससे पहले साल 2022 की मार्च में टोल दरों में 12 फीसदी का इजाफा किया गया था.
अब ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 रुपये की जगह 295 रुपये लगेंगे.
वहीं बसों का टोल 895 रुपये की जगह 935 रुपये लगेंगे.
ओवर साइज वाहनों का टोल 1760 रुपये की जगह 1835 रुपये लगेगा.
यह बढ़ीं हुईं दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
बेगम को Bikini में देखना चाहता था शेख, खरीद डाला करोड़ों का island
Learn more