Rajasthan News: राजसमंद शहर में गुरुवार देर रात दो युवकों से मारपीट के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसमें तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई और पुलिस ने रातभर गश्त जारी रखी।

मिली जानकारी के अनुसार राजनगर क्षेत्र के यादव मोहल्ला में गुरुवार रात करीब 8 बजे कुछ युवकों ने लाठी और चाकू से दो युवकों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। हमले के बाद इलाके के लोग एकत्रित हो गए, और बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायल युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
दोनों पक्षों के बीच तनाव
इस घटना के बाद एक समुदाय के लोग दाणी चबूतरा पर एकत्र होकर राजनगर थाने की ओर जाने लगे। तभी कथित तौर पर दूसरे पक्ष के लोग भी मामु भाणेज रोड पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस पथराव से तीन वाहनों के शीशे टूट गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव के आरोप लगा रहे हैं, और पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।
पुलिस की कड़ी निगरानी
घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। एएसपी महेंद्र पारीक खुद मौके पर पहुंचे, और उनके साथ तीन डीएसपी, छह थानों का पुलिस जाब्ता और अन्य अधिकारी भी स्थिति को संभालने के लिए मौजूद रहे। राजसमंद डीएसपी विवेक सिंह राव ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘युवाओं को संस्कृत भाषा के माध्यम से…, ‘CM धामी का रोजगार को लेकर प्लान, जानिए अधिकारियों से क्या कहा?
- शादी समारोह में युवक की हत्या से सनसनी: पुरानी रंजिश में चाकू से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
- Bihar News: गया में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक-युवतियों ने हाथ में हथियार लेकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
- RCB vs RR IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 206 रनों का लक्ष्य, विराट-पडिक्कल ने जड़ी शानदार फिफ्टी, संदीप ने झटके 2 विकेट
- Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले को लेकर 2 घंटे चली सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने दिया पूरा समर्थन, वायु सेना का युद्धाभ्यास शुरू…