राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बुंदेलखंड की धरती अब सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं रही बल्कि सोना उगल रही है। सागर में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कई बड़ी कंपनियों ने यहां निवेश की इच्छा जताई है। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कॉन्क्लेव के बाद खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो में फिल्म सिटी के प्रपोजल मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस बुंदेलखंड को सूखा और गरीबी की वजह से जाना जाता था, वह अब युवाओं को रोजगार दे रहा है।
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कॉन्क्लेव के बाद NEWS24 MP-CG से कहा कि 2028 में विकसित बुंदेलखंड होगा। बुंदेलखंड अब युवाओं को पैकेज देगा जिससे यहां पलायन रुक रहा है। वर्तमान में पानी बुंदेलखंड की सबसे बड़ी जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा कि खजुराहो को फिल्म सिटी के प्रपोजल मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी मिनिस्टर एल मुरुगन को प्रपोजल मिले हैं। खजुराहो में फिल्म सिटी लाने के लिए सरकार मंथन कर रही है। रीजनल कॉन्क्लेव में यहां की संभावनाएं रखी गई हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक