Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र राणा के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का गरीबों और मजदूरों से कोई वास्ता नहीं है और यह पार्टी हमेशा गरीबों का शोषण करती आई है।

राहुल गांधी ने देश को किया शर्मसार
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने दुनिया भर में भारत का अपमान किया है। वे जब भी विदेश जाते हैं, देशद्रोहियों से मिलते हैं और उनके साथ खिचड़ी पकाते हैं। राहुल गांधी को जनता को यह बताना चाहिए कि उनका इन देशविरोधी तत्वों से क्या संबंध है।
बीजेपी ने हर वर्ग का किया कल्याण
भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के हित में कई योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और विकास की गति को बनाए रखने के लिए जनता को भारी समर्थन देना चाहिए।
कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, जबकि बीजेपी सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- जुड़वा बच्चों की जिंदगी बचाने पुलिस का सराहनीय कदम, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरलिफ्ट कर भेजा गया हैदराबाद
- फिर उठी जैविक कपास घोटाला की जांच की मांग, दिग्विजय सिंह ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र, कहा- आरोपी एजेंसियों के खिलाफ दर्ज करें FIR
- RCB vs RR IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनो टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट्स
- योगी जी… क्या यही आपका सुशासन है! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 40 बार आवेदन देकर बताया था जान को खतरा, आखिर कहां खाक छान रही थी UP पुलिस?
- Masik Shivratri April 2025: करियर में तरक्की और पारिवारिक सुख के लिए करें ये आसान उपाय…