Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र राणा के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का गरीबों और मजदूरों से कोई वास्ता नहीं है और यह पार्टी हमेशा गरीबों का शोषण करती आई है।

राहुल गांधी ने देश को किया शर्मसार
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने दुनिया भर में भारत का अपमान किया है। वे जब भी विदेश जाते हैं, देशद्रोहियों से मिलते हैं और उनके साथ खिचड़ी पकाते हैं। राहुल गांधी को जनता को यह बताना चाहिए कि उनका इन देशविरोधी तत्वों से क्या संबंध है।
बीजेपी ने हर वर्ग का किया कल्याण
भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के हित में कई योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और विकास की गति को बनाए रखने के लिए जनता को भारी समर्थन देना चाहिए।
कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, जबकि बीजेपी सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- उत्तरकाशी में खतरा अभी टला नहीं! CM धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये खास अपील…
- मायके में पत्नी का पड़ोसी से झगड़ा: बदला लेने पति कट्टा लेकर घर से निकला, लेकिन पहुंच पाता उससे पहले रास्ते में हो गया कांड
- हाईकोर्ट सख्त : छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता चल रहे नर्सरी स्कूलों पर सरकार को लगाई फटकार, प्रभावित बच्चों को 5 लाख मुआवजा देने के निर्देश
- CM योगी के प्रयास से जगी आसः आगरा बनेगा कंद फसलों के नवाचार का वैश्विक केंद्र, परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने दी इतने करोड़ की मंजूरी…
- भोपाल MD ड्रग मामले में दो विदेशी गिरफ्तार: थाई महिला और नाइजीरियन युवक कोर्ट में पेश, 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड