अनुप मिश्रा, बहराइच. तहसील क्षेत्र में संचालित अवध बिहारी मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चा स्कूल में गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं स्कूल वालों का कहना है कि बंदर ने ईंट फेंकी थी. वहीं घटना को लेकर मृतक के पिता संदेह जता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अब पुलिस को कौन बचाएगा? जान बचाकर भागते दिखे कानून के रखवाले, महिलाओं के हमले में 4 खाकी वाले घायल, VIDEO वायरल
बता दें कि मृतक के पिता इरशाद अली का कहना है कि स्कूल के शिक्षक ने उन्हें सूचना दी कि शादाब प्यास लगने पर पानी पीने के लिए बाहर गया था, उसी दौरान एक बंदर ने उस पर ईंट फेंक दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल छात्र को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से लखनऊ रेफर किया गया. लखनऊ में इलाज के दौरान देर रात शादाब की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- साहिल बना कौशल मिश्रा और… युवती से दोस्ती कर बनाया संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो शादी करने की रखी डिमांड, फिर जो पता चला…
पिता इरशाद अली ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बंदर के ईंट फेंकने की घटना पर संदेह है और असली वजह स्कूल की लापरवाही हो सकती है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक