अभिषेक सेमर. अवैध फटाका गोडाउनों पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. ये सभी गोडाउन तखतपुर इलाके में बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक तखतपुर नगर के कन्फेशनरी स्टोर में एसडीएम ने छापे मार कार्रवाई कर गोदाम में भारी मात्रा में रखे पटाखा को जप्त कर पांच गोदाम को सील कर दिया है. ये कार्रवाई विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई है. वहीं कन्फेशनरी दुकान में कई एक्सपायरी वाले खाद्य पदार्थ भी मिले है.
बता दे कि दो दिन पहले बिलासपुर के एक अवैध फटाका गोदाम में भीषण आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और इसके बाद ये कार्ऱवाई शुरू हुई है. कलेक्टर ने जिले के सभी ब्लॉक में टीम गठित कर अवैध रूप से फटाका भंडारण कर रखे जगहों पर छापा मारकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जिससे रिहायशी इलाके में कोई अप्रिय घटना ना घटे.
इसी कड़ी में तखतपुर एसडीएम ज्योति पटेल ने अपने टीम के साथ नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित कन्फेशनरी में अचानक एसडीएम ने छपा मार कर जांच कार्रवाई की. जहा कन्फेशनरी दुकान में अवैध रूप से लाखों रुपए का फटाका अवैध रूप से भंडारण किया था.