Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे आशु उर्फ चिन्मय बैरवा की सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस रील में, आशु बैरवा अपने दोस्तों के साथ एक जीप दौड़ाते हुए नजर आ रहा है, जिसके साथ पुलिस एस्कॉर्ट भी है। रील में दिखाया गया है कि पुलिस की जीप कभी आशु की गाड़ी के आगे तो कभी पीछे चल रही है।

डिप्टी सीएम का बचाव
वायरल रील को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने बेटे का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नाबालिग है और जीप नहीं चला रहा था। बैरवा ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस की जीप सुरक्षा के लिए उनके पीछे चल रही थी, न कि एस्कॉर्ट करने के लिए।
नाबालिग होने के बावजूद जीप चलाने पर सवाल
हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि अगर बैरवा का बेटा नाबालिग है, तो वह जीप कैसे चला रहा था? इसके अलावा, वायरल वीडियो में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी भी साफ नजर आ रही है। इस मामले में कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा कि यातायात नियमों की पालना होनी चाहिए, लेकिन बच्चों के बारे में वह ज्यादा नहीं कहेंगे। हालांकि, खाचरियावास ने बैरवा के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वाहनों की हाई सिक्योरिटी प्लेट आम लोगों को समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- पंजाब सरकार ने बाढ़ ग्रासितों के लिए केंद्र से की एंबुलेंस और जोखिम भत्ता की मांग, भेजे गए दो प्रस्ताव
- ‘5 से 10 हजार ले लो और मेरे साथ…’, CMI हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़, नर्सों ने कर दी अधेड़ की पिटाई
- RSS पर पाबंदी को लेकर MP में पॉलिटिक्स: कांग्रेस बोली- महात्मा गांधी की हत्या के बाद सरदार वल्लभ भाई ने बैन लगाया था, कर्नाटक में भी वैसी ही परिस्थिति, BJP ने किया तीखा पलटवार
- बद्रीनाथ में कंचन गंगा के पास टूटा ग्लेशियर, चमोली पुलिस ने जारी किया वीडियो, कही ये बात
- छत्तीसगढ़ : दिवाली से पहले घरों में पसरा मातम… मिट्टी खदान धंसने से दो लोगों की मौत, एक लापता की तलाश जारी …