लखनऊ. भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. जिनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में मेदांता अस्पताल में चल रहा है. मुशीर खान को भीषण चोट लगने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन अब मेडिकल बुलेटिन के जरिए अस्पताल प्रबंधन ने उनके हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है. मुशीर खान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘राम-राम योगी साहब’…मौलवी के मुंह से सुनते ही दंग रह गए थे CM योगी, किस्सा सुनाते हुए कह दी बड़ी बात

वहीं मुशीर खान के पारिवारिक मित्र और आजमगढ़ चैंपियन लीग के संस्थापक मोहम्मद अजमल खान ने बताया कि मुशीर बिल्कुल ठीक है. हल्की सी गर्दन में चोट आई है. लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर का बयान आ गया है कि मुशीर ठीक है. हफ्ता 10 दिन में रिकवर करके फिर से मैदान में आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘क्या चाहता है तू… पिटेगा या जाएगा?’, विधायक के PRO की गुंडई, जेसीबी चालक हड़काते हुए दी धमकी, VIDEO वायरल

कब हुआ था हादसा

मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से ईरानी कप मुकाबले के लिए लखनऊ आ रहे थे. इस दौरान वे कमता के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए. हादसा इतना भीषण था कि उनकी फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए.