Navratri Special Train: उदयपुर. रेलवे की ओर से आगामी त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णादेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा के सात फेरे संचालित किए जाएंगे. यह ट्रेन दो स्टेशनों पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 7 ट्रिप उदयपुर सिटी से मंगलवार मध्य रात 1.50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5.50 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 7 ट्रिप श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार सुबह 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यह ट्रेन उदयपुर से कटरा जाते समय रात 1.23 बजे पठानकोट कैंट, 3.10 बजे जम्मूतवी 4.20 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी. वापसी में कटरा से उदयपुर लौटते समय सुबह 11.18 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन, दोपहर 12.28 बजे जम्मूतवी और दोपहर 2.10 बजे पठानकोट कैंट पर ठहराव करेगी.
21 डिब्बों की होगी रेल
इस ट्रेन में 2 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठ गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें