Navratri Special Train: उदयपुर. रेलवे की ओर से आगामी त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णादेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा के सात फेरे संचालित किए जाएंगे. यह ट्रेन दो स्टेशनों पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 7 ट्रिप उदयपुर सिटी से मंगलवार मध्य रात 1.50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5.50 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 7 ट्रिप श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार सुबह 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यह ट्रेन उदयपुर से कटरा जाते समय रात 1.23 बजे पठानकोट कैंट, 3.10 बजे जम्मूतवी 4.20 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी. वापसी में कटरा से उदयपुर लौटते समय सुबह 11.18 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन, दोपहर 12.28 बजे जम्मूतवी और दोपहर 2.10 बजे पठानकोट कैंट पर ठहराव करेगी.
21 डिब्बों की होगी रेल
इस ट्रेन में 2 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- Maharashtra Municipal Election Results Live: BMC समेत महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम आज, तीन एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को बहुमत
- 16 January History : जीवन की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा पर कल्पना चावला हुई रवाना… ‘लीग ऑफ नेशंस’ की पेरिस में हुई पहली काउंसिल मीटिंग … जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- बेतिया से CM नीतीश की समृद्धि यात्रा की शुरुआत, 182 करोड़ की 161 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
- यूपी में कड़ाके की ठंड, मेरठ से अयोध्या तक रहेगा भारी कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- MP Morning News: आज आएगी लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त, दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड आज से, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का मंत्रालय के सामने प्रदर्शन, CM डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

