Navratri Special Train: उदयपुर. रेलवे की ओर से आगामी त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णादेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा के सात फेरे संचालित किए जाएंगे. यह ट्रेन दो स्टेशनों पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 7 ट्रिप उदयपुर सिटी से मंगलवार मध्य रात 1.50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5.50 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 7 ट्रिप श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार सुबह 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यह ट्रेन उदयपुर से कटरा जाते समय रात 1.23 बजे पठानकोट कैंट, 3.10 बजे जम्मूतवी 4.20 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी. वापसी में कटरा से उदयपुर लौटते समय सुबह 11.18 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन, दोपहर 12.28 बजे जम्मूतवी और दोपहर 2.10 बजे पठानकोट कैंट पर ठहराव करेगी.
21 डिब्बों की होगी रेल
इस ट्रेन में 2 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते न बिगाड़ें अमेरिका…’, टैरिफ धमकी पर निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी
- Bihar Morning News: मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में राजद की महत्वपूर्ण बैठक आज, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम, कांग्रेस की प्रेस-कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- CG Weather Update : जोरदार बारिश का सिलसिला थमा, रात के तापमान में भी हुई बढ़ोतरी
- Raipur News: मुक्तिधाम के काम में लापरवाही, उपअभियंता को नोटिस
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन