Navratri Special Train: उदयपुर. रेलवे की ओर से आगामी त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णादेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा के सात फेरे संचालित किए जाएंगे. यह ट्रेन दो स्टेशनों पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 7 ट्रिप उदयपुर सिटी से मंगलवार मध्य रात 1.50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5.50 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 7 ट्रिप श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार सुबह 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यह ट्रेन उदयपुर से कटरा जाते समय रात 1.23 बजे पठानकोट कैंट, 3.10 बजे जम्मूतवी 4.20 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी. वापसी में कटरा से उदयपुर लौटते समय सुबह 11.18 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन, दोपहर 12.28 बजे जम्मूतवी और दोपहर 2.10 बजे पठानकोट कैंट पर ठहराव करेगी.
21 डिब्बों की होगी रेल
इस ट्रेन में 2 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- जुड़वा बच्चों की जिंदगी बचाने पुलिस का सराहनीय कदम, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरलिफ्ट कर भेजा गया हैदराबाद
- फिर उठी जैविक कपास घोटाला की जांच की मांग, दिग्विजय सिंह ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र, कहा- आरोपी एजेंसियों के खिलाफ दर्ज करें FIR
- RCB vs RR IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनो टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट्स
- योगी जी… क्या यही आपका सुशासन है! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 40 बार आवेदन देकर बताया था जान को खतरा, आखिर कहां खाक छान रही थी UP पुलिस?
- Masik Shivratri April 2025: करियर में तरक्की और पारिवारिक सुख के लिए करें ये आसान उपाय…