Rajasthan News: बीकानेर. राजस्थान संविदा नियम 2022 के तहत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर लगे सहायक अध्यापक (लेवल द्वितीय) अंग्रेजी व गणित विषय के तथा सहायक अध्यापक (लेवल प्रथम) के शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

उप शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 1 के बृज रतन प्रजापत ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजे आदेशों में बताया है कि जिन संविदा शिक्षकों ने इन नियमों के तहत दिसंबर 23 से पूर्व कार्यग्रहण कर लिया था, ऐसे शिक्षकों को दिसंबर 24 तक कार्यरत रहने पर ग्रीष्मावकाश का लाभ तथा पारिश्रमिक का भुगतान देय होगा. अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस आशय के आदेश संबंधित शिक्षा अधिकारियों तथा संस्था प्रधानों को ज़ारी किए जाएंगे.
लेकिन शर्तें भी
दिसंबर 23 से दिसंबर 24 तक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्य करने वाले संविदा शिक्षकों को ही ये लाभ देय होंगे. बीच में छोड़कर जाने या अन्य किसी कारणों से इस अवधि में कार्य नहीं करने वाले संविदा शिक्षक ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों का मानदेय तथा ग्रीष्मावकाश का लाभ नहीं ले सकेंगे. ऐसे संविदा शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का मानदेय दिसंबर 24 के बाद ही निर्धारित अवधि निर्बाध रूप से पूरी करने पर ही देय होगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- रालोद की ‘मैंगो पार्टी’ में आम की लूट, जेबों में आम भरकर भागे कार्यकर्ता, धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी को मिले एक-एक आम
- तबादला आदेश से पहले बवाल : पंचायत सचिव को हटाने पर आंदोलन की चेतावनी देने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, कलेक्टर का चढ़ा पारा, सीईओ से बोले – मस्ती छाई है क्या…
- पन्ना की धरती ने फिर उगला हीरा: पहले दिन ही लखपति बना आदिवासी मजदूर, डायमंड की अनुमानित कीमत 40 लाख से ऊपर
- Bihar Breaking: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मिले 3 धमकी भरे संदेश
- लल्लूराम तो कहेंगे…’गजब एमपी’: जिस कंपनी ने हरी मूंग का काला खेल कर किसानों के साथ सरकार को भी ठगा, उसी को फिर दिया खरीदी का जिम्मा