Rajasthan News: बीकानेर. राजस्थान संविदा नियम 2022 के तहत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर लगे सहायक अध्यापक (लेवल द्वितीय) अंग्रेजी व गणित विषय के तथा सहायक अध्यापक (लेवल प्रथम) के शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के मानदेय का भुगतान किया जाएगा.
उप शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 1 के बृज रतन प्रजापत ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजे आदेशों में बताया है कि जिन संविदा शिक्षकों ने इन नियमों के तहत दिसंबर 23 से पूर्व कार्यग्रहण कर लिया था, ऐसे शिक्षकों को दिसंबर 24 तक कार्यरत रहने पर ग्रीष्मावकाश का लाभ तथा पारिश्रमिक का भुगतान देय होगा. अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस आशय के आदेश संबंधित शिक्षा अधिकारियों तथा संस्था प्रधानों को ज़ारी किए जाएंगे.
लेकिन शर्तें भी
दिसंबर 23 से दिसंबर 24 तक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्य करने वाले संविदा शिक्षकों को ही ये लाभ देय होंगे. बीच में छोड़कर जाने या अन्य किसी कारणों से इस अवधि में कार्य नहीं करने वाले संविदा शिक्षक ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों का मानदेय तथा ग्रीष्मावकाश का लाभ नहीं ले सकेंगे. ऐसे संविदा शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का मानदेय दिसंबर 24 के बाद ही निर्धारित अवधि निर्बाध रूप से पूरी करने पर ही देय होगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल: धान कटाई कर रहे किसानों को आंखों की बीमारियों से बचाने बांट रहे चश्में
- भागलपुर में जमीन विवाद में एक की मौत, 6 घायल
- पी.एस.पी.सी.एल. के नवनियुक्त उम्मीदवारों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम मान ने कहा- खुशी है कि 300 से ज्यादा चूल्हे जलेंगे