Rajasthan News: बीकानेर. राजस्थान संविदा नियम 2022 के तहत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर लगे सहायक अध्यापक (लेवल द्वितीय) अंग्रेजी व गणित विषय के तथा सहायक अध्यापक (लेवल प्रथम) के शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

उप शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 1 के बृज रतन प्रजापत ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजे आदेशों में बताया है कि जिन संविदा शिक्षकों ने इन नियमों के तहत दिसंबर 23 से पूर्व कार्यग्रहण कर लिया था, ऐसे शिक्षकों को दिसंबर 24 तक कार्यरत रहने पर ग्रीष्मावकाश का लाभ तथा पारिश्रमिक का भुगतान देय होगा. अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस आशय के आदेश संबंधित शिक्षा अधिकारियों तथा संस्था प्रधानों को ज़ारी किए जाएंगे.
लेकिन शर्तें भी
दिसंबर 23 से दिसंबर 24 तक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्य करने वाले संविदा शिक्षकों को ही ये लाभ देय होंगे. बीच में छोड़कर जाने या अन्य किसी कारणों से इस अवधि में कार्य नहीं करने वाले संविदा शिक्षक ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों का मानदेय तथा ग्रीष्मावकाश का लाभ नहीं ले सकेंगे. ऐसे संविदा शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का मानदेय दिसंबर 24 के बाद ही निर्धारित अवधि निर्बाध रूप से पूरी करने पर ही देय होगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में कोल्ड वेव और कोहरे का कहर: भोपाल से ग्वालियर तक ठिठुरन, नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 19 जनवरी से लाएगा बदलाव
- Maharashtra Municipal Election Results Live: BMC समेत महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम आज, तीन एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को बहुमत
- 16 January History : जीवन की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा पर कल्पना चावला हुई रवाना… ‘लीग ऑफ नेशंस’ की पेरिस में हुई पहली काउंसिल मीटिंग … जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- बेतिया से CM नीतीश की समृद्धि यात्रा की शुरुआत, 182 करोड़ की 161 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
- यूपी में कड़ाके की ठंड, मेरठ से अयोध्या तक रहेगा भारी कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम


