न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले की 17 ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत घोषित की गई है. जहां लगभग 85 टीबी मरीज ठीक हुए हैं. 1000 की आबादी वाले गांव में एक से कम मरीज की संख्या होने पर उस ग्राम को टीबी मुक्त माने जाने का पैमाना तय किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में जिले में 737 टीबी के मरीज हैं. जिनका इलाज कर उन्हें टीबी मुक्त करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है. टीबी मुक्त पंचायत के सरपंच, सचिव को सम्मानित किया गया है. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों को निक्षय मित्रों से पोषण सहायता भी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- कटनी में डायरिया का कहरः 5 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य अमले ने बांटी दवाइयां, दी ये समझाइश

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं टीबी मुक्त पंचायत में देवगंवा, आमाडांड, चुकान, बकेली, बैहार, कुकुरगोड़ा, मुंडा, सुलकारी अतरिया, बसनिहा बेनीबारी, भेजरी, जरही कछराटोला, करनपठार, लेढरा और नौगंवा का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती विधायक मधु वर्मा से मिलने पहुंचे CM डॉ. मोहन, स्वास्थ्य की ली जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m