Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज, रविवार को दोपहर 3 बजे कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होने की संभावना भी जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चुनावी दौरों के कारण दो बार स्थगित हो चुकी इस बैठक का नोटिस तीसरी बार जारी किया गया है।
हालांकि, इस बार भी कैबिनेट बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में ग्रेड पे बढ़ोतरी, नई खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के कार्यक्रमों पर भी विचार किया जाएगा।
संभावित घोषणाएं
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ग्रेड पे बढ़ोतरी की पुरानी मांग पर बड़ा निर्णय हो सकता है। वित्त विभाग ने हाल ही में मंत्रालयिक कर्मचारियों के संस्थापन अधिकारियों की ग्रेड को 6,000 से बढ़ाकर 6,600 करने का प्रस्ताव रखा है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है।
इसके अलावा, कैबिनेट में नई खनन नीति और राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘हीलिंग इन’ पॉलिसी का अनुमोदन भी किया जा सकता है। ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ से पहले, उद्योगों को रियायत और छूट देने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।
उद्योगों के लिए राहत
बैठक में उद्योगों को जमीन आवंटन में छूट, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए ऊर्जा उत्पादन योजनाओं पर अनुमोदन की चर्चा होगी। निजी क्षेत्र के सहयोग से सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा, सेवा नियमों में संशोधन का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठ गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें