Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज, रविवार को दोपहर 3 बजे कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होने की संभावना भी जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चुनावी दौरों के कारण दो बार स्थगित हो चुकी इस बैठक का नोटिस तीसरी बार जारी किया गया है।

हालांकि, इस बार भी कैबिनेट बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में ग्रेड पे बढ़ोतरी, नई खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के कार्यक्रमों पर भी विचार किया जाएगा।
संभावित घोषणाएं
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ग्रेड पे बढ़ोतरी की पुरानी मांग पर बड़ा निर्णय हो सकता है। वित्त विभाग ने हाल ही में मंत्रालयिक कर्मचारियों के संस्थापन अधिकारियों की ग्रेड को 6,000 से बढ़ाकर 6,600 करने का प्रस्ताव रखा है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है।
इसके अलावा, कैबिनेट में नई खनन नीति और राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘हीलिंग इन’ पॉलिसी का अनुमोदन भी किया जा सकता है। ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ से पहले, उद्योगों को रियायत और छूट देने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।
उद्योगों के लिए राहत
बैठक में उद्योगों को जमीन आवंटन में छूट, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए ऊर्जा उत्पादन योजनाओं पर अनुमोदन की चर्चा होगी। निजी क्षेत्र के सहयोग से सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा, सेवा नियमों में संशोधन का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Crime News : लॉ की छात्रा ने दो सुपरवाइजर पर छेड़खानी और धमकी का लगाया आरोप, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- ‘उत्तर प्रदेश में लूट मचा रखी है…’, अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, कहा- पीडीए के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भिजवाया
- नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, हादसे का मंजर देख सहम उठे लोग
- MP के 2 टीचर को मिलेगा सम्मान: दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- CG Breaking News : एनटीपीसी के लेबर कॉलोनी में सिलेंडर लीक, आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलसे, 2 की हालत गंभीर