Rajasthan Crime: जयपुर: साइबर ठगों ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को अपना शिकार बनाकर उसके खाते से 4 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना शनिवार को तब हुई, जब पीड़ित CA विवेक कुंपावत ने अनजाने में एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद हैकरों ने उनके फोन को हैक कर साइलेंट मोड में डाल दिया और विवेक तथा उनकी पत्नी के फोन पे से जुड़े खातों से पैसे निकाल लिए।

पीड़ित विवेक कुंपावत ने बताया कि वह अपने काम में व्यस्त थे, तभी उन्हें एक अज्ञात लिंक वाला मैसेज प्राप्त हुआ, जिस पर गलती से क्लिक हो गया। इसके बाद उनका फोन अचानक साइलेंट मोड पर चला गया। कुछ समय बाद, जब विवेक ने फोन चेक किया, तो उन्होंने देखा कि कई ऐप्स खुद-ब-खुद ऑपरेट हो रहे थे। डर के चलते विवेक ने फोन बंद कर दिया, लेकिन तब तक ठगों ने उनके और उनकी पत्नी के बैंक खातों से करीब 4 लाख रुपए निकाल लिए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही विवेक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र