मध्यप्रदेश में रविवार का दिन हादसों का रहा। प्रदेश के चार अलग अलग जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक महिला घायल है। प्रदेश के मुरैना, दमोह, ग्वालियर और कटनी में सड़क हादसे हुए हैं।

ट्रैक्टर की टक्कर से हिमाचल के युवक की मौत

गजेंद्र तोमर, मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगापुर हनुमान मंदिर के सामने शनिवार की दोपहर धौलपुर की ओर से ग्वालियर स्कूटी पर जा रहे दो युवकों को एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर ग्वालियर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, जैसे ही उनकी स्कूटी गंगापुर हनुमान मंदिर के सामने पहुंची तो तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर स्पेन्जा दोर्जे पुत्र पाशंज शेरपा निवासी ग्राम समाहन कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई, वहीं सुखबहादुर नामक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल एवं मृतक को अस्पताल भेजा। मृतक का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी गई है। घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में घुसी

आकिब खानस हटा (दमोह)। हटा पन्ना राजमार्ग पर गैसाबाद के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। घटना में बस में सवार 31 श्रद्धालु और बस चालक बाल बाल बच गए। रविवार अलसुबह घटना की सूचना पर गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। श्रद्धालुओं को पास के मन्दिर में ले जाया गया। बताया जाता है कि बस मंडला से दमोह हटा पन्ना के रास्ते तीर्थ क्षेत्र गया जा रही थी जो गैसाबाद के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुल से नीचे गिरी कार

कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर पुल पर बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के नंबर के जरिये गाड़ी मालिक की पहचान में पुलिस जुटी है। कार चालक के सुरक्षित होने की खबर है। कार में कितने लोग सवार थे, उनकी हालात क्या है इन बिंदुओं की जांच में पुलिस जुटी है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर एजी ऑफिस पुल की है।

अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा(कटनी)। जिले के ढीमरखेड़ा थाने अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला बिछिया के सामने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना की सड़क पर दो स्पीड ब्रेकर बड़े आकर के बने हैं, जिसमें आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज एक वाहन स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर गिर गया। बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 108 वाहन को मामले की जानकारी दी गई है लेकिन समय रहते वाहन नहीं पहुंच पाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m