Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों में 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता को 5वीं और 8वीं से बढ़ाकर 10वीं पास कर दिया गया है। यह फैसला राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से लागू किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगी।

रिप्स-2024 योजना को भी मिली मंजूरी
बैठक में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 (रिप्स-2024) को मंजूरी दी गई, जो दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से बनाई गई है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि यह योजना राज्य में निवेशकों के लिए नए अवसर खोलेगी और विकास को गति देगी।
वाहन चालक पदों पर भी लागू होगी लिखित परीक्षा
मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि वाहन चालक के पदों पर भी अब 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। भर्ती की प्रक्रिया में वाहन चालक पदनाम में एकरूपता लाते हुए, सभी विभागों के लिए एक समान पदनाम निर्धारित किया गया है।
राज्य सरकार ने इस साल 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है, जिसमें 60 हजार चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती अहम है। इसके अलावा, 23 हजार 820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है, जो स्थानीय निकायों के माध्यम से की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- नहीं थम रहे डिजिटल अरेस्ट के मामलेः दिल्ली पुलिस और ईडी बनकर 22 दिन तक किया अरेस्ट, बुजुर्ग दंपति से ठगे 7 लाख से अधिक
- CGMSC घोटाला : ईडी की बड़ी कार्रवाई, मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा और उनके परिवार की 40 करोड़ की संपत्ति सीज
- महाकाल की सुरक्षा में तैनात ‘सनातनी’ डॉग: सावन सोमवार को रखती है उपवास, सिर्फ दूध पीकर निभाती है ड्यूटी
- जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा : जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर
- एम्स डॉक्टरों के समर्थन में पीएमसीएच के चिकित्सक, एफआईआर वापसी की मांग तेज