चंडीगढ़. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर की मुश्किल अब बढ़ गई है। उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 24 साल पहले गर्भवती बेटी हरप्रीत कौर की हत्या और अपने केशों की बेअदबी के आरोपों पर अब स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन पर बेटी की हत्या का आरोप था।
आपको बता दें की बेगोवाल स्थित पैतृक निवास पर उनकी बेटी मृत पाई गई थी इस दौरान कहा गया था की बीबी जागीर कौर बेटी की हत्या की है और इसके पहले उसके साथ बेअदगी भी की है।

इस पूरे मामले में अब बेबी की मुसीबत बढ़ गई है। अकाल साहब द्वारा इस पूरे मामले में उन्हें 26 सितंबर को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीबी जगीर कौर को एक सप्ताह के भीतर निजी तौर पर पेश होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
- MP में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट! दक्षिणी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी के आसार, 15 शहरों में न्यूनतम तामपान 20 डिग्री सेल्सियस
- महागठबंधन में अभी भी नहीं हो पाया सीट बंटवारा, राजद ने उतारे स्टार प्रचारक, मुकेश सहनी आज करेंगे नामांकन, सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी
- यूपीवासी कंबल-रजाई निकाल लें! पड़ने वाली कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का मिजाज
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ से पूरी तरह विदा हुआ मानसून, अगले 2 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
- National Pasta Day : हर साल 17 अक्टूबर को मनाया जाता है ये दिन, जानिए पास्ता के सबसे लोकप्रिय प्रकार …