कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में इन दिनों डेंगू का कहर देखने मिलने मिल रहा है। प्रदेश में ग्वालियर डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है। क्योंकि यहां डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 776 पर पहुंच गया है। वहीं चार लोगों की अब तक डेंगू जान ले चुका है।

बूंदी खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत: 24 छात्र अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

ग्वालियर में डेंगू डंक जानलेवा हो गया है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के आंकड़ों को देखते हुए ग्वालियर में अब डेंगू का सिर्फ एलाइजा टेस्ट मान्य किया जाएगा। वही CMHO द्वारा निर्देश दिए गए है कि सभी प्राइवेट अस्पताल डेंगू पीड़ितों से जुड़ी हर जानकारी 12 घंटे में रिपोर्ट के तौर पर CMHO कार्यालय भेजेंगे। हैरान करने वाली बात है कि सितंबर महीने में 29 सितंबर तक 550 मरीज आ चुके है।

जनवरी से अभी 444093 घरो का सर्वे किया गया

  • सर्वे में 15418 घरों में मिला लार्वा
  • अब तक 10581 कुल जांच की गई
  • सितंबर माह में कुल डेंगू पॉजिटिव 550
  • जनवरी से अब तक 776 कुल डेंगू पॉजीटिव मरीजों में 200 के लगभग बच्चे शामिल
  • शहर का मुरार क्षेत्र डेंगू का मुख्य हॉटस्पॉट

CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि, डेंगू की रोकथाम के लिए आशा ANM को भी फील्ड सर्वे पर लगाया है। निगम के साथ जगह-जगह फॉगिंग कराई जा रही है, इसके साथ ही लोगों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m