Rajasthan News: लोकसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान सहित अन्य सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा भी रविवार को कैबिनेट की बैठक में पहुंचे. हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था, लेकिन वे बैठकों में नहीं आ रहे थे.

वे इस्तीफा दिए जाने के बाद पहली बार बैठक में आए हैं. बैठक में आते और जाते वक्त उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. जानकारी के अनुसार उन्होंने बैठक में पेपरलीक मामले में सख्त कार्रवाई, एसआई भर्ती रद्द करने, एससी-एसटी बैकलॉग को भरने, तबादलों से प्रतिबंध हटाने और जमीन आवंटन के मामले में पूरी सावधानी बरतने के अपने सुझाव बैठक में रखे बताए.
किरोड़ी ने 4 जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा देने की सार्वजनिक जानकारी दी थी. उनके कैबिनेट बैठक में आने के बाद शासन सचिवालय और विभागीय ऑफिस जाकर काम- काज करने के सवाल पर जोगाराम ने कहा कि वे विभाग का काम पहले से ही कर रहे हैं. फाइलों को निरंतर देख रहे हैं. विभाग का काम-काज प्रभावित नहीं हुआ है. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को चुप्पी साधी रखी. वहीं सोमवार को सुबह वे भाजपा ऑफिस में मीडिया से रूबरू हो सकते है.
पढ़ें ये खबरें भी
- सत्ता में अपनी ही सरकार, फिर भी चल रहा जुआ-सट्टा का व्यापार, भाजपा नेता ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
- 31 केस, 138 बैंक अकाउंट, 3 पर्सेन्ट कमीशन… मुंबई में ‘डिजिटल अरेस्ट’ रैकेट का पर्दाफाश, खुद को ATS और NIA अफसर बता कर करते थे करोड़ों की ठगी ; निशाने पर होते थे बुजुर्ग
- Delhi: दिल्ली में दीपावली से पहले मिठाई के गोदाम पर क्राइम ब्रांच का छापा, 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त
- 2385 करोड़ का फॉरेक्स घोटाला: ईडी ने जब्त की क्रिप्टो संपत्तियां, मास्टरमाइंड पावेल स्पेन में गिरफ्तार
- अशोक गहलोत का बड़ा बयान: महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, सीएम फेस पर कही ये बड़ी बात