Rajasthan News: सवाई माधोपुर. होटल SUJAN SHER BAGH ग्रुप को आतंकवादी संगठनों से दिल्ली ऑफिस पर एक अज्ञात मेल से धमकी मिली है. किसी ने अज्ञात मेल के जरिए होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद सवाई माधोपुर में भी पुलिस और प्रशासन मुस्तैद नजर आया.

यहां पर जिला पुलिस की ओर से SUJAN SHER BAGH होटल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रणथम्भौर स्थित होटल की तलाशी ली गई. फिलहाल एतिहात के तौर पर होटल के आसपास के इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच सितारा ग्रुप शेर बाघ के दिल्ली ऑफिस पर होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
जिसके चलते रणथम्भौर स्थित होटल शेर बाघ रिसोर्ट में भी एहतियात के तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, यहां पर इस दौरान किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. पुलिस होटल के आस-पास के संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है. आपको बता दें की रणथम्भौर स्थित होटल शेर बाग में अक्सर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रणथम्भौर यात्रा के दौरान रुकती रही हैं. इसी होटल में सैफ अली खान अपने परिवार के साथ रणथम्भौर यात्रा के दौरान रुके थे.
पढ़ें ये खबरें भी
- सत्ता में अपनी ही सरकार, फिर भी चल रहा जुआ-सट्टा का व्यापार, भाजपा नेता ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
- 31 केस, 138 बैंक अकाउंट, 3 पर्सेन्ट कमीशन… मुंबई में ‘डिजिटल अरेस्ट’ रैकेट का पर्दाफाश, खुद को ATS और NIA अफसर बता कर करते थे करोड़ों की ठगी ; निशाने पर होते थे बुजुर्ग
- Delhi: दिल्ली में दीपावली से पहले मिठाई के गोदाम पर क्राइम ब्रांच का छापा, 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त
- 2385 करोड़ का फॉरेक्स घोटाला: ईडी ने जब्त की क्रिप्टो संपत्तियां, मास्टरमाइंड पावेल स्पेन में गिरफ्तार
- अशोक गहलोत का बड़ा बयान: महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, सीएम फेस पर कही ये बड़ी बात