Rajasthan News: सवाई माधोपुर. होटल SUJAN SHER BAGH ग्रुप को आतंकवादी संगठनों से दिल्ली ऑफिस पर एक अज्ञात मेल से धमकी मिली है. किसी ने अज्ञात मेल के जरिए होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद सवाई माधोपुर में भी पुलिस और प्रशासन मुस्तैद नजर आया.

यहां पर जिला पुलिस की ओर से SUJAN SHER BAGH होटल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रणथम्भौर स्थित होटल की तलाशी ली गई. फिलहाल एतिहात के तौर पर होटल के आसपास के इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच सितारा ग्रुप शेर बाघ के दिल्ली ऑफिस पर होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
जिसके चलते रणथम्भौर स्थित होटल शेर बाघ रिसोर्ट में भी एहतियात के तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, यहां पर इस दौरान किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. पुलिस होटल के आस-पास के संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है. आपको बता दें की रणथम्भौर स्थित होटल शेर बाग में अक्सर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रणथम्भौर यात्रा के दौरान रुकती रही हैं. इसी होटल में सैफ अली खान अपने परिवार के साथ रणथम्भौर यात्रा के दौरान रुके थे.
पढ़ें ये खबरें भी
- इंटरनेशनल ठगी केस में नया मोड़, सोनू सूद और द ग्रेट खली से होगी पूछताछ
- बड़ी खबर: लॉरेंस गैंग से पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान खान के साथ मंच साझा करने पर….
- पुतिन के जाते ही नए मिशन पर जुटा भारत.. अगले हफ्ते US के साथ बड़ी बैठक… ट्रेड डील पर लग सकती है मुहर ; टैरिफ पर भी बन सकती है बात
- समाज करें स्कूल और कॉलेज का संचालन: सरकार बांटे वेतन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- गुलदस्ता के स्थान पर फल की परंपरा स्कूलों को शुरू करनी चाहिए
- बागनाथ मंदिर पहुंचे सीएम धामी, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा-अर्चना


