नीरज काकोटिया, बालाघाट। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस हत्या की वारदात के 24 घंटे के भीतर हत्यारों को दबोच कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों राजेश चामलाटे, तनवीर शेख, अंकित चामलाटे और कुलदीप हरिनखड़े को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मृतक निशांत उर्फ मोनू सोनी रात साढ़ 11 बजे बस स्टैंड पंप में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। वहां ऑफिस में बैठा था तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रांरभ कर दी। शहर के सीसीटीवी फुटेज और सायबर टीम की मदद ली गई। पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया। खुलासा हुआ कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई। एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश चामलाटे और मृतक निशांत सोनी दोनों अलग अलग निजी बस ट्रेवल्स में काम करते थे। बस में सवारी बिठाने को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पूर्व ही विवाद हुआ था। उसी विवाद पर रंजिश बनाकर रखते हुए मुख्य आरोपी राजेश चामलाटे ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर निशांत की हत्या कर दी थी।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और प्लेटफार्मः दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को आसानी होगी,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक