अमृतसर. धान की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान अधिकारियों के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में पंजाब के सभी जिलों के डीसी (जिला अधिकारी) मौजूद होंगे. सरकार का प्रयास है कि किसानों को धान बेचते समय किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
दूसरी ओर, पंजाब के कई शहरों में आढ़तियों ने हड़ताल की घोषणा की है. फेडरेशन आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए 1 अक्टूबर को पूरे पंजाब में धान की खरीद को पूरी तरह से बंद करने और हड़ताल पर जाने की बात कही है. इस घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ 20 सितंबर को दिल्ली में बैठक तय की गई थी. पंजाब सरकार ने केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक की थी, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को परेशानी न होने का आश्वासन दिया गया था.
आढ़तियों की प्रमुख मांगे यह हैं कि सभी फसलों की आढ़त में 2.5% की बढ़ोतरी की जाए. जिन जिलों के आढ़तियों को अभी तक आधी भी आढ़त नहीं मिली है, उन्हें तुरंत दी जाए और नरमा (कपास) की फसल पर भी आढ़त को 2.5% बढ़ाया जाए.
इस मामले में पंजाब मजदूर यूनियन भी आढ़तियों का समर्थन कर रही है. यूनियन का कहना है कि पंजाब और केंद्र सरकार आढ़तियों और मजदूरों को परेशान कर रही है. उनकी तनख्वाह और कमीशन एजेंटों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण वे 1 अक्टूबर से पूरी हड़ताल पर चले जाएंगे.
- उपचुनाव में मिली जीत के बाद AAP की धन्यवाद यात्रा, पटियाला से अमृतसर तक का होगा रूट
- नीति, निवेश और नौकरीः UP में अब 2400 करोड़ के प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की तैयारी, 3 बड़ी कंपनियों में हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
- मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा होल्ड: CM मोहन के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा फैसला, वन विभाग पर टिकी कई मंत्री और विधायकों की नजर
- Warm Lime Water: सोने से पहले गुनगुना नींबू पानी, सेहत के लिए फायदेमंद और वजन घटाने में सहायक…
- Bihar News: बगहा में देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस