ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. तिरुवंतपुरम से नई दिल्ली की ओर जा रही केरला एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी पर दौड़ गई. जब तक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से आगे निकल चुके थे.
रेल प्रशासन की गलती के कारण यह घटना हुई. ट्रेन के चालक को ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने लाल झंडी दिखाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी. लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद रेल प्रशासन को मामले की गंभीरता को समझना पड़ा. बता दें कि कुछ समय पहले महोबा जिले में भी एक पैसेंजर ट्रेन को पटरी पर कंक्रीट का खंभा रखने के मामले में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा था. इसके अलावा बलिया जिले में भी पटरी पर रखे पत्थर के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक