शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अथिति शिक्षकों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। राजधानी भोपाल में 21 दिन बाद अथिति शिक्षक आज दोबारा बड़ा आंदोलन करने जा रहे है। इससे पहले 10 सितंबर को अंबेडकर पार्क में ही अतिथि शिक्षकों ने महाआंदोलन किया था। वहीं आज  दोबारा प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक गांधी जयंती पर फिर इसी पार्क में जुटना शुरू हो गए है।नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों राजधानी में प्रदर्शन करेंगे। 

महापंचायत की ये घोषणाएं अब भी अधूरी

1. अतिथि शिक्षकों को पीरियड नहीं महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
2. एक साल के लिए पूरा अनुबंध होगा, जो हर साल आगे बढ़ाया जाएगा।
3. शिक्षक भर्ती 25% का आरक्षण था। उसे बढ़ाकर 50% किया जाएगा।
4. हर महीने एक निश्चित तारीख पर मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
5. पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।
6. साल के बीच में कोई गैप नहीं होगा। ना तो किसी अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त की जाएगी।

सिर्फ मानदेय बढ़ा 

अतिथि शिक्षकों के लिए महापंचायत में की गई एक भी घोषण पूरी नहीं हुई है। मानदेय दोगुना करने की घोषणा को तुरंत अमल में लाया गया। उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 के अतिथि शिक्षक को पहले 9 हजार रुपये मानदेय मिलता था जिसे बढ़ाकर पहले ही 18 हजार रुपये कर दिया गया।