अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से हादसे की खबर सामने आई है, यहां सिलवानी में राजमार्ग 44 गैरतगंज-गाडरवारा के जमुनिया घाट के मोड़ पर खाद से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में आग लग गई, इसके बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया।

खेत में गाय के घुसने पर भड़का किसान, कुल्हाड़ी से कर दिया हमला, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक अमन ट्रांसपोर्ट का ट्रक क्रमांक एमपी 49 एच 1144 का चालक हंसराज ठाकुर उम्र 50 साल इंदौर से खाद भरकर नरसिंहपुर जा रहा था। इस दौरान राजमार्ग 44 के जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसके बाद ट्रक चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। 

चलती बस में गुंडागर्दी: बदमाशों ने ड्राइवर को पीटा, स्टेयरिंग लॉक करने पर झाड़ियों में घुसी, कई यात्री घायल

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डीपी सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और नगर परिषद सिलवानी की दोनों फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। ड्राइवर हंसराज ठाकुर को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा गया जहा उसके हाथ और पैर में चोट होने पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार भारत मांडते भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वही पितृ मोक्ष अमावस्या होने से राजमार्ग पर काफी यातायात होने से पुलिस को व्यवस्था बनाने में पसीना बहाना पड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m