अनूप मिश्रा, बहराइच. कोतवाली देहात क्षेत्र में शिक्षिका से लूट का मामला आया है. हालांकि शिक्षिका की बहादुरी से चेन लूटने की कोशिश नाकाम हो गई. घटना बुधवार की बताई जार ही है. ढ़ापालीपुरवा सरयू नगर निवासी अपर्णा वाजपेयी, जो एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं, स्कूल से घर कुछ सामान लेने आई थीं. इस दौरान उनके साथ ये घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक घर से वापस स्कूल लौटते समय, मोड़ पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला किया और उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की. लुटेरों ने शिक्षिका के कान में पहने झाले को भी लूटने का प्रयास किया. लेकिन अपर्णा वाजपेयी की हिम्मत और बुलंद हौसले ने लूट को विफल कर दिया. उनकी चेन टूट कर दुपट्टे में फंस गई. जिसके बाद शिक्षिका ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर बदमाश फरार हो गए. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें : UP News : गुब्बारे के साथ खेल रही थी 3 साल की बच्ची, अचानक फटने से हुई मासूम की मौत
जांच जारी
शिक्षिका ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. कोतवाल के मुताबिक मामला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक