अनूप मिश्रा, बहराइच. जनपद बहराइच में रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन का काला कारोबार लगातार जारी है. हाल ही में प्रशासन ने इस पर कड़ी कार्रवाई की है. सफेद बालू का अवैध खनन करने वाले दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया है. यह कार्रवाई सकदाहीर क्षेत्र से बालू लाकर शहर के घंटाघर पर पहुंचने के दौरान की गई. खनन अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रैक्टर ट्रालियां अवैध तरीके से बालू का खनन कर रही थीं और इसे शहर में लाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें : अंधेर नगरी… घर से सामान लेने निकली शिक्षिका, लूटेरों ने चेन पर मारा हाथ, फिर…

शहर में अवैध खनन के इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया है. दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को नगर कोतवाली में खड़ा किया गया है जहां इसकी जांच की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता है.

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन का कार्य करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की कार्रवाइयों से उम्मीद है कि अवैध खनन पर लगाम लगेगी और स्थानीय संसाधनों का संरक्षण होगा.