रायपुर. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पत्रकारिता विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के विशेष सहयोग से फोटोग्राफी, राइटिंग और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थानों की खूबसूरती को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने और रोचक तथ्यों को प्रसारित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता सभी उम्र के लोगों के लिए आयोजित की गई थी, इसमें अंबिकापुर से बस्तर तक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन सभी विजेताओं को कलिंगा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ओर से होटल मेफेयर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागियों ने 100 से अधिक विषय सामग्री भेजी थीं, जिनमें छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों से संबंधित फोटोग्राफ्स और आलेख सम्मिलित हैं. फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक- जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन से भवानी सिंह ठाकुर और हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से आशुतोष आहिरे थे. आलेख प्रतियोगिता के निर्णायक- कलिंगा विश्वविद्यालय से डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य, डॉ. श्रद्धा हिरकाने रहीं. कार्यक्रम के संयोजक- डॉ. योगेश वैष्णव, डॉ. सुनील टाइगर, तुहीना चौबे, खुशवंत डांगी रहे.

इसे भी पढ़ें : BTI मैदान में 3 अक्टूबर से भव्य रास गरबा उत्सव, तैयारी में जुटी संकल्प रास गरबा समिति

ये रहे विजेता

फोटोग्राफी प्रतियोगिता-

  • प्रथम- प्रार्थना गुप्ता
  • द्वितीय- के. राजशेखर
  • तृतीय- अभिषेक तिवारी

राइटिंग प्रतियोगिता-

  • प्रथम- दीपक वैष्णव
  • द्वितीय- निकष परमार
  • तृतीय- आयुष तिवारी

क्विज

  • प्रथम- सौरभ देवांगन
  • द्वितीय- मोक्षी जैन
  • तृतीय- जिज्ञासा साहू

विजेताओं के पुरस्कार-

प्रथम पुरस्कारः एसटीएफ रिजॉर्ट, बस्तर, 03 रात-04 दिन,  01 डिलक्स रूम 02 व्यक्तियों के लिए निःशुल्क.

द्वितीय पुरस्कारः बैगा रिजॉर्ट, कबीरधाम, 02 रात-03 दिन, 01 डिलक्स रूम 02 व्यक्तियों के लिए निःशुल्क.

तृतीय पुरस्कारः  हरेली इको रिजॉर्ट, मोहदा, बारनवापारा, 01 रात-02 दिन, 01 डिलक्स रूम 02 व्यक्तियों के लिए निःशुल्क.