पंजाब सरकार ने मंडियों में काम करने वाले मजदूरों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने लेबर चार्ज में एक रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य में शुरू हुई धान की खरीद को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया.
मंडियों में फसल की ढुलाई और लिफ्टिंग करने वाले मजदूरों की यह लंबे समय से मांग थी, जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है. सीएम मान ने कहा कि इससे सरकारी खजाने से 18 करोड़ रुपये की अतिरिक्त अदायगी की जाएगी. इस खरीद सीजन के दौरान 185 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में लाए जाने की उम्मीद है.
पूरे पंजाब की मंडियों में धान की खरीद शुरू हो गई है. पहले दिन पंजाब में धान का एक भी दाना नहीं उठाया गया था. पहले दिन धान की लिफ्टिंग न होने का कारण कमीशन एजेंटों और राइस मिलर्स की हड़ताल थी.
सरकार का यह है लक्ष्य
इस दौरान सीएम मान ने बैठक में उपस्थित मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे धान के सीजन के दौरान मंडियों का दौरा करें ताकि खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि मंडियों में लाई गई किसानों की फसल की खरीद और लिफ्टिंग जल्द से जल्द हो.

इस बार पंजाब सरकार ने 185 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. सीएम मान ने खरीद प्रक्रिया को और सरल बनाने के निर्देश भी दिए हैं.
- भारतमाला प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी की शिकायत, EOW से जांच की मांग, पढ़ें पूरी खबर
- जनपद पंचायत में दलालों पर नकेलः बोर्ड लगाकर दी चेतावनी, अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी
- शर्मनाक: बिहार में गूंगी महिला के साथ दुष्कर्म, घर में अकेली सो रही थी पीड़िता को देख आरोपी ने….
- करोड़ों के फर्जी टेंडर का मामला : डिप्टी कमिश्नर डॉ. आनंदजी सिंह सस्पेंड, आदेश जारी
- कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात: CM रेखा गुप्ता ने 502 क्रेच का किया उद्घाटन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया नया नाम