प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला से छेड़छाड़ के एक आरोपी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और बाद में उसे अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक के गले में जूतों की माला डालकर उसके मुंह पर कालिख भी पोती है। यह पूरा मामला भानपुरा थाना के भैसोदामंदी चौकी के आखी गांव का है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

यह था मामला

भैसोदामंडी चौकी प्रभारी मूलचंद सिंह धाकड़ के मुताबिक, मामला रविवार 29 सितंबर का है। बताया कि दलित युवक ने महिला से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस में छेड़छाड़ की धारा 74 और 78 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया था।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने की युवक कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत: लाडली बहना योजना का भ्रामक वीडियो पोस्ट करने का आरोप, X आईडी स्थाई रूप से बंद कर कार्रवाई की मांग

चौकी प्रभारी की माने तो दलित युवक ने हिरासत के दौरान उसके साथ मारपीट और इस घटनाक्रम की शिकायत नहीं की थी। दो दिन बाद जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने दलित युवक को बुलाकर 2 अक्टूबर को मारपीट करने वाले 2 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसमें 2 युवकों को राउंडअप किया गया है। जिन पर एट्रोसिटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: BREAKING: मकान में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की झुलसने से मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, मौके पर पुलिस और दमकल की टीम

दलित नेताओं के दबाव के बाद दर्ज हुई FIR

दलित नेता और आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी के मुताबिक गांव में शौचालय नहीं होने पर दलित युवक कही शौच करने गया था। जहां एक महिला थी। वहां महिला और युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद युवक गांव से दो-तीन घंटे के लिए कही चला गया। लेकिन जब लौटा तो गांव के कुछ लोगों ने यह हरकत कर वहां तालिबानी राज बना दिया। प्रिंस सूर्यवंशी ने गांव वालों का हवाला देते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है कि, पुलिस गांव वालों के मोबाइल से यह वीडियो डिलीट करवा रही थी। लेकिन जब दबाव बनाया गया तो दलित युवक से मारपीट करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m