Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा का सदस्यता अभियान अपेक्षित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन इसके बावजूद अभियान में कोई खास तेजी नहीं आई है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इस अभियान की कमजोर स्थिति पार्टी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब जानकारी मिली है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मामले पर चर्चा के लिए 5 अक्टूबर को जयपुर में बैठक करेंगे।
5 अक्टूबर को जयपुर आएंगे जेपी नड्डा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि जेपी नड्डा 5 अक्टूबर की शाम को जयपुर पहुंचेंगे। शाम 7:30 बजे वे स्टेच्यू सर्कल स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से संवाद करेंगे और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे।
सदस्यता अभियान की शुरुआत
देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर शुरू किया गया था। राजस्थान में इस अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से हुई थी और इसका पहला चरण 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है।
लक्ष्य से काफी दूर BJP
राजस्थान भाजपा का लक्ष्य 15 अक्टूबर तक 1.25 करोड़ सदस्यों को जोड़ने का है, लेकिन अब तक केवल 31 लाख लोग ही सदस्य बने हैं। अब अभियान का दूसरा चरण 15 अक्टूबर तक चलेगा, और इसी दौरान अभियान की धीमी प्रगति को लेकर जेपी नड्डा जयपुर में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- साहब ने करोड़ों रुपए दबा लिए! किसान कल्याण विभाग के उप संचालक पर घोटाले का आरोप, पूर्व विधायक ने की EOW से शिकायत
- ‘चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार’, PM मोदी की सभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, CM नीतीश ने आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कही ये बात
- सोनिया, राहुल का नहीं पाकिस्तान का दामाद है वाड्राः बीजेपी MLA रामेश्वर बोले- कांग्रेस बताए पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहा है राबर्ट
- Pahalgam Terror Attack Exclusive : श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक सुरक्षित लौट रहे वापस, वरिष्ठ पत्रकार ने बताया – हालात सामान्य, देखें VIDEO…
- Transfarmer Blast: भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में बढ़ा लोड, देखते ही देखते हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे लोग…