Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा का सदस्यता अभियान अपेक्षित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन इसके बावजूद अभियान में कोई खास तेजी नहीं आई है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इस अभियान की कमजोर स्थिति पार्टी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब जानकारी मिली है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मामले पर चर्चा के लिए 5 अक्टूबर को जयपुर में बैठक करेंगे।
5 अक्टूबर को जयपुर आएंगे जेपी नड्डा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि जेपी नड्डा 5 अक्टूबर की शाम को जयपुर पहुंचेंगे। शाम 7:30 बजे वे स्टेच्यू सर्कल स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से संवाद करेंगे और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे।
सदस्यता अभियान की शुरुआत
देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर शुरू किया गया था। राजस्थान में इस अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से हुई थी और इसका पहला चरण 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है।
लक्ष्य से काफी दूर BJP
राजस्थान भाजपा का लक्ष्य 15 अक्टूबर तक 1.25 करोड़ सदस्यों को जोड़ने का है, लेकिन अब तक केवल 31 लाख लोग ही सदस्य बने हैं। अब अभियान का दूसरा चरण 15 अक्टूबर तक चलेगा, और इसी दौरान अभियान की धीमी प्रगति को लेकर जेपी नड्डा जयपुर में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- बड़वानी में 40 से ज्यादा परिवारों को नोटिस: अतिक्रमण का हवाला देकर मांगा जवाब, सरपंच पति बोले- नहीं हटने देंगे…
- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ : जवानों ने 2 माओवादियों को किया ढेर, रायफल और बीजीएल लांचर बरामद, रुक-रुक कर फायरिंग जारी
- मुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मचारी 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लंबे समय से लोग थे परेशान
- विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने तैयारियां की तेज, तेजस्वी को लेकर बोले जंगल राज लाना चाहती है राजद
- औरंगजेब की तारीफ पर बवाल: कुलपति ने मांगी माफी, मंत्री बोले माओवादी सोच, करेंगे बर्खास्त…