मेरठ। जोर से भूख लगी तो फटाफट हाथ मोबाइल की ओर बढ़ जाते हैं, एक ही क्लिक और कुछ ही मिनट में गरमा गरम खाना आप के दरवाजे पर पहुंच जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कई बार इसमें नुकसान भी झेलना पड़ता है। जी हां… ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आया है। जहां मंदिर के सेवादार ने ऑर्डर किया कुछ और डिलीवर कुछ और हो गया। फिर क्या सेवादार ने धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करा दी। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, दिल्ली रोड विश्व एनक्लेव निवासी नीतीश बुधवार को अपनी ससुराल टीपी नगर गए थे। जहां से उन्होंने बेगमपुर जीआईसी के सामने ‘बाप ऑफ रोल’ नाम की एक दुकान से ऑनलाइन के जरिए पनीर रोल ऑर्डर किया। कुछ देर बाद ऑर्डर उनके घर पर पहुंचा। नीतीश ने जैसे ही रोल खाया तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। बताया गया कि दुकानदार ने उन्हें पनीर की जगह एक रोल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें: पत्नी ने की पति की हत्या: गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद पुलिस को दी सूचना, 6 माह पहले न्यायालय में की थी कोर्ट मैरिज

नीतीश का आरोप है कि यह सब धर्म भ्रष्ट करने के लिए साजिश के तहत किया गया है। नीतीश ने इसकी शिकायत दुकानदार से की, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कभी जीवन में अंडा नहीं खाया, यह घिनौना काम किया गया है। इसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने और गलत तरीके से सामान भेजने की तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात को हुआ कुछ ऐसा कि डर गई लड़कियां, 4 दिन बाद भी लौटने को तैयार नहीं छात्राएं, जानें क्या है पूरा मामला