आगरा. राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में पदस्थ शिक्षिका के डिजिटल अरेस्ट का शिकार होने का मामला सामने आया है. जिसमें जालसाजों ने शिक्षिका को उनकी बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की धमकी देकर उनसे एक लाख रुपये मांगे थे. डिजिटल अरेस्ट से शिक्षिका की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक शिक्षिका मालती वर्मा आगरा के सुभाष नगर अलबतिया की रहने वाली थीं. बीते 30 सितंबर को वे स्कूल में थीं, उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था. जिस नंबर से कॉल आया उस पर पुलिस की वर्दी में फोटो लगी हुई थी. कॉल करने वाले ने शिक्षिका से कहा कि आपकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है.

इसे भी पढ़ें : हसीना के हुस्न से जरा बचके! लड़कों को VIDEO कॉल करती थी लड़की, करती थी अश्लील हरकतें, फिर…

कॉल पर कहा गया कि बदनामी ना हो, बेटी का फोटो वायरल ना हों इसके लिए कॉल किया गया है. फोन की बातें सुनकरपरिवार में कोहराम मच गया. वहीं शिक्षिका की मौत से भी परिवार में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.